Windows ko Bina Format Kiye Reinstall Kare

Windows ko Bina Format Kiye Reinstall Kare

विंडो को बिना फॉर्मेट किए रीईन्स्टोल करना


जब फोर्मेट के अलावा कोई और Option ना होतो सारा डाटा कॉपी कर ले फिर Start बटन पर क्लीक करे और Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे.इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आप Select Reinstall Mode बटन पर क्लीक करे .इसके बाद जो डायलोग बॉक्स आएगा उसमे आपको सारे Option पर क्लिक करके OK बटन पे क्लिक करना है. इसके बाद कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और विंडोस के सारे एलीमेंट्स रीईन्स्टोल हो जाएंगे !


इन्टरनेट कनेक्शन चेक करना


DNS सर्वर का IP एड्रेस पता करना -कमांड प्रोम्प्ट पर c:\> ipconfig/all टाइप करके इंटर दबाएँ .DNS servers की लिस्ट का पहला एड्रेस आपका primary DNS server है.


DNS server को ping(Packet InterNet Groper) करना - माना की c:\> ipconfig/all से DNS सर्वर का IP एड्रेस 202.56.240.5 मिला तो अब कमांड प्रोम्प्ट पर c:\>ping 202.56.240.5 टाइप करके इंटर दबाएँ .


ping कमांड 4 इन्फोर्मेशन पेकेट DNS सर्वर के IP एड्रेस पर भेजेगा यदि 3 या 4 पेकेट Received होतो इन्टरनेट कनेक्शन काम कर रहा है। यदि एक भी पेकेट Received न हो तो इन्टरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा है।


फैक्स कंपोनेंट इन्स्टाल करना


-start -> control panel -> Add or Remove Programs -> Add/Remove windows component -> Fax Services->next इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें .इन्स्टाल होने के बाद फैक्स खोलना start -> all programs ->Accessories -> Communications ->Fax Console.


नेटवर्क पर प्रिंटर को कनेक्ट करना


start -> control panel -> printer and other hardware -> printers and faxes ->add a printer -> next ->a network printer या a printer attached to another computer पर क्लिक करें ->next ->connect to an internet or intranet printer -> url इस फोर्मेट में टाइप करें http://printserver_name/printers/share_name/.printer इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें


Log बनाना notepad में


notepad खोलकर सबसे पहली लाइन में .LOG टाइप करें अब इंटर दबाएँ अब जो चाहें टाइप करें फाइल को सेव करके क्लोस कर दें ; अब जब भी ये फाइल खोलेंगे notepad उसमे टाइम/डेट लिख देगा


ऑफ लाइन वेब यूज करना


इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ->Favorites ->Add to Favorites ->make available offline चेकबोक्स को सेलेक्ट करें ->अब सेड्युल स्पेसिफाई करने के लिए -customize फिर आनेवाले निर्देशों का पालन करें .अब इस पेज को बिना इन्टरनेट से कनेक्ट हुए देखने के लिए -Tools ->Synchronize. अब ऑफ़लाइन काम करने के लिए-File ->work offline ->favorites लिस्ट मे से आइटम सेलेक्ट करें।नोट:-ऑनलाइन काम करने के लिए File मेनू से work offline के सामने से चेक हटा दे।